Public Health in Emergencies Intersectoral capacity Development ,Uttarakhand

हल्द्वानी
यूनिसेफ और रेड आर इंडिया द्वारा ,  संभागीय चिकित्सा,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र  हल्द्वानी नैनीताल के माध्यम से 'आकस्मिकता   में जन स्वास्थ्य  ' विषय पर 5 दिवसीय  अन्तर्विभागीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया .कार्यक्रम में आपदा कि स्थितियों से निपटने और बेहतर प्रबंध के लिए कुमाऊँ मंडल के सभी जनपदों से प्रशासन ,पुलिस,पेयजल,शिक्षा,महिला एवं बाल विकास ,स्वास्थ्य  ,आपदा प्रबंधन एवं  रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया .
5 दिवसीय कार्यशाला में अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संदर्भ व्यक्तियों द्वारा जनस्वास्थ्य ,आकस्मिकता एवं अन्तर्विभागीय समन्वय को परिभाषित करते हुए आपदा की परिस्थितियों में जनस्वास्थ्य के मुद्दों पर  व्यापक विमर्श किया गया .कार्यशाला में  MSF,UNICEF,रेड R,Plan INDIA सहित वैश्विक एवं राष्ट्रीय स्तर के जाने माने विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया .समापन अवसर पर हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्विद्यालय देहरादून के कुलपति डा सौदान सिंह द्वारा प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया .


प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूनिसेफ के डाक्टर अनिल के भोला ,डाक्टर मुजफ्फर अली ,डाक्टर मनीष वाशूजा रेड आर के प्रवीन पंवार ,सुशांत ,एम् एस ऍफ़  की मिली दास ,डाक्टर हेमंत ,स्थानीय संयोजक डाक्टर हरी एस बिष्ट सहित अन्य विषय विशेषज्ञ मौजूद रहे .




Comments

Popular Posts