Harish Dangwal Nagarpalika election 2018 Uttrakashi
कौन है ?हरीश डंगवाल !!
हरीश डंगवाल उत्तरकाशी का वह नौजवान है जो आपको उत्तरकाशी बस अड्डे से गंगोरी पुल तक युवाओं ,विद्यार्थियों के बीच समकालीन मुद्दों पर आधी बाह के कुर्ते के साथ बहस के केंद्र में मिलेगा तो कभी किसी बुजुर्ग को जिला अस्पताल से दवा दिलवाते,अचानक कभी उजेली में संत समाज के साथ भंडारे में खाना बांटते और कभी किसी शादी में भोजन,विदाई ,स्वागत में सबसे आगे खड़े.....
बात छात्र आंदोलनों की हो,बात आपदा की हो,बात पर्यटन की हो या फिर धर्म आध्यात्म की हल्की दाड़ी रखे हमेशा मुस्कुराता यह नौजवान आपको भीड़ में अलग दिखेगा और इसके लिए आपको एक बार खुद उत्तरकाशी जाना होगा।
वर्ष 2009 में जब हमने बिड़ला परिसर श्रीनगर से MSW किया तो ,हरीश डंगवाल के सिवा हम सब जब पहाड़ो से उतरकर देहरादून, हलद्वानी, दिल्ली,हरिद्वार,रुद्रपुर उतर रहे थे तब हरीश डंगवाल ने श्रीनगर से उत्तरकाशी की गाड़ी पकड़ी और सीधे उत्तरकाशी पहुंच गए,पारिवारिक लघु व्यवसाय में सहयोग के साथ सामाजिक सरोकारों में सक्रिय रहने लगे और जब 3 साल बाद हम सब एरियर ,इंक्रीमेंट जैसे भारी भरकम शब्दों में दब चुके थे तब हरीश डंगवाल ने गंगोरी वार्ड से ,सदस्य का चुनाव लड़कर निकाय सदस्य के रूप में सक्रिय राजनीति में कदम रख दिया.....
रिवर्स माइग्रेशन,पलायन,स्वरोजगार की बातों के बीच इस नौजवान ने उत्तरकाशी के लोगो को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करवाने के लिए आंदोलन में भागीदारी की और इस क्षेत्र को OBC का दर्जा भी दिलवाया लेकिन OBC प्रमाण पत्र से उच्च शिक्षित होते हुए भी सरकारी नौकरी की बजाय समाज के लिए जीना मुनासिब समझा।
आइये आगामी निकाय चुनाव में उत्तरकाशी नगर पालिका के लिए वोट करें
आइये हरीश डंगवाल के लिए वोट करें.....
हरीश डंगवाल उत्तरकाशी का वह नौजवान है जो आपको उत्तरकाशी बस अड्डे से गंगोरी पुल तक युवाओं ,विद्यार्थियों के बीच समकालीन मुद्दों पर आधी बाह के कुर्ते के साथ बहस के केंद्र में मिलेगा तो कभी किसी बुजुर्ग को जिला अस्पताल से दवा दिलवाते,अचानक कभी उजेली में संत समाज के साथ भंडारे में खाना बांटते और कभी किसी शादी में भोजन,विदाई ,स्वागत में सबसे आगे खड़े.....
बात छात्र आंदोलनों की हो,बात आपदा की हो,बात पर्यटन की हो या फिर धर्म आध्यात्म की हल्की दाड़ी रखे हमेशा मुस्कुराता यह नौजवान आपको भीड़ में अलग दिखेगा और इसके लिए आपको एक बार खुद उत्तरकाशी जाना होगा।
वर्ष 2009 में जब हमने बिड़ला परिसर श्रीनगर से MSW किया तो ,हरीश डंगवाल के सिवा हम सब जब पहाड़ो से उतरकर देहरादून, हलद्वानी, दिल्ली,हरिद्वार,रुद्रपुर उतर रहे थे तब हरीश डंगवाल ने श्रीनगर से उत्तरकाशी की गाड़ी पकड़ी और सीधे उत्तरकाशी पहुंच गए,पारिवारिक लघु व्यवसाय में सहयोग के साथ सामाजिक सरोकारों में सक्रिय रहने लगे और जब 3 साल बाद हम सब एरियर ,इंक्रीमेंट जैसे भारी भरकम शब्दों में दब चुके थे तब हरीश डंगवाल ने गंगोरी वार्ड से ,सदस्य का चुनाव लड़कर निकाय सदस्य के रूप में सक्रिय राजनीति में कदम रख दिया.....
रिवर्स माइग्रेशन,पलायन,स्वरोजगार की बातों के बीच इस नौजवान ने उत्तरकाशी के लोगो को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल करवाने के लिए आंदोलन में भागीदारी की और इस क्षेत्र को OBC का दर्जा भी दिलवाया लेकिन OBC प्रमाण पत्र से उच्च शिक्षित होते हुए भी सरकारी नौकरी की बजाय समाज के लिए जीना मुनासिब समझा।
आइये आगामी निकाय चुनाव में उत्तरकाशी नगर पालिका के लिए वोट करें
आइये हरीश डंगवाल के लिए वोट करें.....
Comments
Post a Comment